पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा,सट्टे की पर्ची और नगदी बरामद
(दिलशाद खान)
(न्यूज रुड़की) रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए एक व्यक्ति को धर दबोचा ।आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम ओमप्रकाश पुत्र सुमेरु निवासी शिव मंदिर के ढंडेरा बताया है । आरोपी पिछले लंबे समय से सट्टे की खाईबाड़ी का कार्य कर रहा था ।आरोपी के पास से पुलिस को तलाशी में सट्टा पर्ची, पेन व 2610 रुपये नगद बरामद हुए है।पुलिस को लंबे समय से सट्टे की खाई बाड़ी करने की सूचना प्राप्त हो रही थी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है ।
सिविल लाईन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध गतिविधियां /असमाजिक तत्वो पर पूर्णतः अंकुश लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में जिसके अनुपालन में *स्वतंत्र प्रभार, एस0एच0ओ0 नीहारिका तोमर (आई.पी. एस.)* अधीनस्थ के निर्देशन में दिनांक *01.06.2023 को कोतवाली रुड़की पुलिस* द्वारा दौराने गस्त/शान्ति व्यवस्था ड्यूटी ओम प्रकाश नाम के व्यक्ति को *टोड़ा कल्याणपुर रुड़की* में सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए धर दबोचा जिसके विरुद्व थाने पर जुआ अधिनियम के तहत आवश्यक की गयी ।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 366/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- ओमप्रकाश पुत्र सुमेरु निवासी शिव मंदिर के पास ढंडेरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
*बरामदा माल-*
*सट्टा पर्ची, पेन व 2610/- रुपये ।*
*पुलिस टीम-*
1- कानि0 डोडी सिंह रूड़की
2- कानि0 अनिल सिंह – कोतवाली रूड़की