रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने की बड़ी कार्यवाही चार दुकानों समेत दो व्यवसायिक निर्माणों पर लगाई सील
(दिलशाद खान)
(न्यूज रुड़की)रुड़कीं हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने अवैध दुकानों व्यवसायिक गोदाम व व्यवसायिक निर्माण पर सील की कार्यवाही की है ।रुड़कीं हरिद्वार विकास प्राधिकरण की कार्यवाही से अवैध निर्माण करने वालो में हड़कम्प मच गया। प्राधिकरण की टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर सील की करवाई की गई जिसमे नारसन क्षेत्र में 01 व्ययसायिक गोदाम करोंधी में 02 दुकाने मतलबपुर में 01 व्ययसायिक निर्माण भारापुर में 02 दुकाने पर प्राधिकरण ने सील की कारवाई की है ।
रुड़कीं हरिद्वार विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रहा है । टीम का गठन कर आज प्राधिकरण की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आधा दर्जन अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्यवाही की।प्राधिकरण के एई डीएस रावत का कहना है बिना नक्शे के निर्माण करने वालो को किसी भी सूरत में बक्शा नही जायेगा।
प्राधिकरण की टीम डी0एस0रावत सहायक अभियंता
व संजीव अग्रवाल (अवर अभियन्ता) तथा प्राधिकरण स्टाफ रवि कुमार , गोविंद सिंह , सोहन तथा मनिंदर सिंह की उपस्थिति में कार्यवाही सम्पन्न की गयी।