September 11, 2024

मंगलौर कोतवाली पुलिस ने नशे के सौदागर को यूपी से किया गिरफ्तार,पुलिस दो आरोपीयो को पहले ही भेज चुकी जेल

(शमशुजजमा)

(न्यूज मंगलौर)। कोतवाली पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले एक अभियुक्त को यूपी से गिरफ्तार किया है आरोपी नशे की गोलिया उत्तराखंड में  सप्लाई करता था। जिसके चलते पुलिस ने एक माह पूर्व दो आरोपियों को नशे की गोलियों सहित धर दबोचा था और दोनों को जेल भेज दिया था ।

जानकारी के अनुसार तुषार पुत्र विनोद निवासी ग्राम खेड़ी आशा पोस्ट चनदेना थाना देवबंद सहारनपुर को मंगलौर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि एक माह पूर्व लंढोरा पुलिस चौकी इंचार्ज पुष्पेंद्र सिंह ने अवैध नशे की गोली बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में नशे की गोलियां बरामद हुई थी। हरिद्वार पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के आदेशानुसार मंगलौर पुलिस कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल के नेतृत्व में लगातार ताबड़ तोड़ कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में पंजीकृत मुकदमे में दो आरोपियों से पूछताछ की गई थी जिसमे उन्होंने बताया था कि नशे की गोलियां देवबंद क्षेत्र के गांव ग्राम खेड़ी चंदेना निवासी तुषार पुत्र विनोद से खरीदकर लाते थे और उत्तराखंड के कई इलाकों में उनकी तस्करी करते थे। कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया है उक्त अपराधी को गिरफ्तार करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया था उन्होंने बताया की अभियुक्त को देर रात मुखबिर की सूचना पर देवबंद क्षेत्र से गिफ्तार कर लिया गया था। पुलिस टीम में शामिल वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार,
उपनिरीक्षक हाकम सिंह,कॉन्स्टेबल राजेश देवरानी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!