मेयर गौरव गोयल ने शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा को बताया असली सेवा
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़की)।गणेशपुर पुल के समीप बड़ी संख्या में गंतव्यों की ओर हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर प्रस्थान कर रहे शिवभक्तों को मेयर गौरव गोयल द्वारा जूस व फ्रूटी वितरित की गई।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि सभी को भक्ति व श्रद्धा भाव से कांवड़ियों की सेवा करनी चाहिए।
शिव भक्तों की सेवा करने से शंकर भोले बहुत ही प्रसन्न होते हैं।उन्होंने कहा कि शिव की महिमा अपरंपार है और शिव ही सत्य है।इस अवसर पर रजनीश गुप्ता,निखिल सेठी,वरुणजैन उर्फ बंटी,अनूप शर्मा,अवनीश मोदी त्यागी,नवीन मेहंदीरत्ता,अविनाश त्यागी, नरेश सचदेवा,सार्थक गोयल,तुषार गोयल,इमरान देशभक्त,सुनील राणा, विनीत बिंदास आदि मौजूद रहे।