बी.एस.एम.(पी.जी.) कॉलेज रुड़की मे एंटी ड्रग सेल समिति के द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन किया
(दिलशाद खान)
( 8 जुलाई 2023 )
(न्यूज़ रूड़की)। बी. एस. एम. (पी.जी.) कॉलेज रुड़की मे एंटी ड्रग सेल समिति के द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमे सरकार द्वारा नशे के के खिलाफ चलाये जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई ।
महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के डॉ संदीप पोसवाल ने ‘नशा मुक्त उत्तराखंड’ दिवस पर छात्र छात्राओं को सम्बोधित किया और अनेक प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने छात्र छात्राओं को कहा कि नशा हमारे समाज के लिए एक अभिशाप बन गया है जो नशे ग्रस्त मनुष्य को धीरे-धीरे खोखला करता जाता है और उसे मृत्यु के निकट पहुंचा देता है। सही शिक्षा और सही जानकारी के अभाव में आज युवा नशे की लत का शिकार हो जाता है और अपने तथा अपने परिवार की बर्बादी का कारण बन जाता है। उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि आप लोग युवा हैं समझदार हैं आप इनसे स्वयं भी बचे और समाज को भी जागरूक करते हुए इससे बचने के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ गौतम वीर जी ने छात्र छात्राओं को सदा सजग रहकर नशा मुक्ति के इस जागरूकता अभियान में बढ़ – चढ़कर हिस्सा लेने की लिए प्रेरित किया और छात्र छत्राओ को नशे के दुष्प्रभाव और बचाव की जानकारी दी। महाविद्यालय के निर्देशक श्री रजनीश शर्मा ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान एक सामाजिक जागरूकता का अभियान है ।इस अभियान को गंभीरता से लेना चाहिए ।यह एक अच्छी पहल है अतः सभी छात्र छात्राएं अपने आसपास रहने वाले लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दे।
इस मौके पर एंटी ड्रग सेल कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ अलका तोमर ने बताया कि हमारे देश का भविष्य युवाओं पर निर्भर होता है इसलिए अगर युवा ही गलत रास्ता अपनायेंगे तो वे उनके भविष्य को अंधकार की ओर ले जाएगा और समाज भी धीरे-धीरे इससे प्रभावित होता जाएगा अतः इससे सबको बचना चाहिए। एंटी ड्रग सेल की सदस्या डॉ सुनीता कुमारी ने भी छात्र छात्राओं को जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। एंटी ड्रग सेल के सदस्य डॉ सुरजीत सिंह ने भी छात्रों को नशे से बचाव की जानकारी दी ।इस संगोष्ठी में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डॉ एस.के.महला ,डॉ शिखा जैन ,डॉ अर्चना त्यागी ,डॉ. इंदु अरोड़ा ,डॉ सीमा गुप्ता आदि मौजूद रहे ।इस कार्यक्रम में आदित्य,अनुज,दीपक शर्मा,डॉ भरत अरोरा,बाबू अभिषेक, प्रो संजय धीमान,काजल, डॉ दीपक डोभाल, अमित शर्मा,अफ़ज़ल मंगलोरी,नेहा ,आकाश ,अंकुश ,शादाब ,मोहित नवीन, वर्णिका आर्य, शुभम आदि छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।