ख़ानपुर विधानसभा में गरजे उमेश कुमार, प्रणव सिंह पर किया हमला,जनसभा में उमड़ा जन सैलाब

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ खानपुर) हरिद्वार जिले की ख़ानपुर विधानसभा के लंढोरा में पत्रकार उमेश कुमार ने एक जनसभा को सम्बोधित किया।
आपको बता दें कि उमेश कुमार ने हेलीकॉप्टर से लँढोरा क्षेत्र में जनता के सम्मान में पुष्पवर्षा की और जनता का आभार जताया।
उसके बाद पीठ बाजार स्थित मैदान में जनता का आभार व्यक्त किया।
उमेश कुमार ने क्षेत्र में रोजगार ,स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दों को छूते हुए कहा कि यहाँ जल्द एक बड़ी यूनिवर्सिटी औऱ अस्पताल बनेगा जिंसके लिए उन्होंने अपने उधोगपति मित्रो से निवेश की बात भी कर ली है।
वहीं उमेश कुमार ने कहा कि यहाँ के युवाओं को क्रिकेट का गुर आईपीएल के खिलाड़ी जावेद सिखाएंगे वहीं 17 दिसम्बर में इंटरनेशनल क्रिकेटर सुरेश रैना भी आ रहे हैं।
वर्तमान विधायक पर हमला बोलते हुए उमेश कुमार ने कहा कि क्षेत्र में तथाकथित राजा की अराजकता चल रही है। लोगो पर फर्जी मुकदमे दर्ज हो रहे हैं।फर्जी हूटर बजाकर जनता को परेशान करने का काम हो रहा है। जनता अब परिवर्तन चाहती है। आपको बता दें कि उमेश कुमार के समर्थन में जनता जुड़ रही है । जनता इस बार परिवर्तन का मन बना चुकी है।