September 11, 2024

हरिद्वार पुलिस ने रजिस्ट्रार कानूगो पर हमले के तीन आरोपी दबोचे

(न्यूज़ रुड़कीं /हरिद्वार)

रुड़की तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो पद पर तैनात विजेन्द्र कुमार के साथ मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए आपदा के समय राजकीय कार्य में बाधा व आपदा राहत उपकरणों को क्षतिग्रस्त करने पर कोतवाली रुड़की में पार्षद सचिन चौधरी, शुभम व अन्य के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 सहित विभिन्न प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। दर-दर भटक रहे मुख्य आरोपी सचिन के गैर जमानती वारंट जारी हो चुके हैं।

*हरिद्वार पुलिस ने रजिस्ट्रार कानूनगो पर हमले के तीन आरोपीयो को दबोच लिया है जबकि गिरफ्तारी के डर से दर-दर भटकने को मजबूर मुख्य आरोपी पार्षद की पुलिस तलाश में है जिसे पुलिस जल्द दबोच लेगी

एक दिन पहले ही आरोपी सचिन चौधरी की सूचना देने पर एसएसपी द्वारा ₹25000/- का ईनाम घोषित किया गया है  विवेचक ने माननीय न्यायालय से मुख्य आरोपी का गैरजमानती वारंट हासिल कर लिया है एसएसपी हरिद्वार का कहना है उग्रता और सरकारी कार्यों में बाधा किसी सूरत में बर्दाश्त नही की जाएगी । आरोपियों के पेंच कसने के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा उठाया गया कदम सफल रहा। मुख्य आरोपी सचिन चौधरी की सूचना देने वाले को ₹25000/- के ईनाम की घोषणा होने के 24 घंटों के भीतर हरिद्वार पुलिस ने मुख्य आरोपी सचिन चौधरी के तीन साथियों को कोतवाली रुड़की क्षेत्र से दबोचने में कामयाबी हासिल की।

गिरफ्तार अभियुक्त
1- शुभम चौधरी पुत्र पंकज चौधरी निवासी कर्नल एनक्लेव रूड़की
2- पंकज उर्फ विक्की पुत्र स्वर्गीय राम किशन निवासी मोहनपुरा डबल फाटक रुड़की
3- सन्दीप पुत्र स्व0 सुरेशानंद निवासी शिवाजी कालोनी ढ़डेरा रुड़की

*पुलिस टीम-*
SI नितिन बिष्ट
SI कर्मवीर सिंह
HC नूर हसन
HC प्रवीण
C. संदीप

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!