बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षित होना जरूरी – पूर्व मेयर गौरव गोयल

(दिलशाद खान)

(न्यूज़ रुड़की)।पूर्व मेयर गौरव गोयल ने पुरानी तहसील स्थित मेधावी एकाडमी में सभी बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की।बच्चों को बैग,पेंसिल बॉक्स व कापियां आदि का वितरण करते हुए उन्होंने कहा कि उनके द्वारा प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विगत अनेक वर्षों से यह कार्य किया जा रहा है तथा भविष्य में भी उनके द्वारा सेवा का कार्य जारी रहेगा।बच्चे देश का भविष्य हैं और अच्छी शिक्षा प्राप्त करने से ही बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सकता है।प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा ने पूर्व मेयर गौरव गोयल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके द्वारा बच्चों को पाठन सामग्री के रूप में जहां किताबें,कापियां आदि दी जाती हैं,वहीं बच्चों को ड्रेस तथा गर्म कपड़े भी समय-समय पर दिये जाते हैं।प्राइमरी पाठशाला में पढ़ने वाले अधिकतर बच्चे निर्धन परिवारों से हैं,तो सक्षम लोगों को चाहिए कि वह अपनी कमाई का कुछ हिस्सा निकालकर ऐसे गरीब बच्चों की पढ़ाई में खर्च करें,जिससे कि ये बच्चें पढ़-लिखकर आगे बढ़ सकें।इस अवसर पर अध्यापिका नैना जैन,सोनिया,जसवंत शिवा,हर्ष कुमार,जगदीश नारायण,अनूप शर्मा व नारायण शुक्ला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!