रुड़कीं के बीएसएम इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं)77-वां स्वतंत्रता दिवस नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बीएसएम इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट मनोहर लाल शर्मा द्वारा पूरे सम्मान के साथ फहराया गया।पूर्व राज्यमंत्री मनोहर लाल शर्मा ने ध्वजारोहण किया तथा समस्त नगरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर स्कूल के छात्रों द्वारा राष्ट्रीय गान सुनाकर ध्वज का सम्मान किया गया और पूर्व राज्य मंत्री एडवोकेट मनोहर लाल शर्मा का भी स्वागत किया गया।
एडवोकेट मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि आज हमारे देश की आजादी का दिन है और हम सभी को मिलजुल कर आज़ादी का जशन मनाना चाहिए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आजादी का यह पर्व हमें उन शहीदों की अमर गाथाओं का स्मरण कराता है,जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए देश को गुलामी की जंजीर से मुक्ति दिलाने के लिए अपनी जानें कुर्बान कर दी प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह ने बच्चों को आजादी के बारे में जानकारी देते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर कॉलेज के डायरेक्टर एडवोकेट ममतेश शर्मा, रजनीश शर्मा, संजू शर्मा,विनय शर्मा, विकास धीमान,भानु प्रताप, अध्यापक अजय कौशिक, शैलेंद्र पंत, कुलीवीर बाबू, कमल मिश्रा, विशाल शर्मा, विकास गौतम, संजय कुमार, अमित कपिल, अभय ढोंडियाल, विनय कुमार, पवन कपिल आदि मौजूद रहे। वही बच्चों को आजादी के जश्न पर प्रसाद वितरण भी किया गया।