रुड़कीं के गणेशपुर आंखों का ईलाज कराने गयी 55 वर्षीय यासमीन लापता,पुलिस ने की गुमशुदगी दर्ज
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़की)। घर से आंखों का इलाज कराने के लिए शुक्रवार की सुबह को एक महिला गई थी। जो कि वापस नहीं लौटी। काफी तलाश करने के बाद सिविल लाइंस कोतवाली में उक्त महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
बताते चले कि 55 वर्षीय यासमीन शुक्रवार की सुबह को अपने छोटे बेटे के यहां मोहल्ला भारतनगर जोरासी से आई हुई थी। जो कि काफी हफ्तों से छोटे बेटे के पास ही रह रही थी। शुक्रवार की सुबह 11 बजे वह घर से गणेशपुर स्थित डॉक्टर ग्रोवर के यहां जाने की बात कहकर छोटी बहू को निकल गई थी। जब शाम तक यासमीन घर वापस नहीं लौटी तो उसके छोटे बेटे द्वारा काफी रिश्तेदारों व मिलने जुलने वालों के यहां तलाश किया गया। लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला तो उसके छोटे बेटे द्वारा सिविल लाइंस कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराने के साथ मां की तलाश की मांग की गई। पुलिस ने गुमशुदर्गी दर्ज करने के साथ ही यासमीन की तलाश शुरु कर दी है।