प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया,ऋषिकेश रुड़कीं पहुँची एम्स के चिकित्सकों की टीम

(दिलशाद खान)

(न्यूज़ रुड़कीं)आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में बनाते हुए भारतीय जनता पार्टी नमो ऐप की ओर से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तत्वाधान में आयुष्मान भव कार्यक्रम रुड़की नगर निगम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर एम्स के चिकित्सकों की एक टीम रुड़की पहुंची उन्होंने अंगदान के विषय में संपूर्ण जानकारी दी एवं अंगदान और प्रतिज्ञा से जुड़े मिथकों पर चर्चा का कार्यक्रम रखा गया, इस अवसर पर नमो ऐप के जिला संयोजक संजय अरोड़ा ने कहा कि अंगदान एक मानव जीवन को बचाने और बढ़ावा देने का आदित्य और मानवीय कार्य है और हमें इसके महत्व को समझना चाहिए, रोटरी क्लब अध्यक्ष एडवोकेट अशोक अरोड़ा ने कहा कि अनुदान मानवीय जीवन के लिए एक बड़ा उपहार होता है यह उन लोगों के लिए जीवन की दूसरी संभावना प्रदान कर सकता है, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि अंगदान द्वारा किसी बीमार व्यक्ति को नहीं जीवन की आशा प्रदान की जा सकती है, इस अवसर पर एम्स ऋषिकेश से आए चिकित्सकों ने अंगदान के विषय में जानकारी दी एवं लोगों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए, भाजपा जिला महामंत्री अरविंद गौतम और प्रवीण संधू ने कहा कि अंगदान द्वारा अंग व्यवस्था की कमी को पूरा किया जा सकता है बड़ी संख्या में लोग अपने जीवन को खोते हैं क्योंकि उन्हें एक उनकी आवश्यकता होती है लेकिन वह नहीं मिलता अंगदान से इस समस्या का समाधान हो सकता है रोटरी क्लब के गवर्नर डॉक्टर करण सिंह ने अंगदान के पंजीकरण और सहमति प्रदान पत्र के बारे में जानकारी दी, सुभाष सरीन ने कहा कि अंगदान एक मानवी कार्य है जो दूसरों की जिंदगी को बचाने में मदद कर सकता है, कार्यक्रम में ऋषिकेश एम्स से डॉक्टर महिपाल चौहान, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ आलोक सिंह, डॉ अंकुर मित्तल, डॉ अनूप कुमार मंडल, डॉ विकास कुमार पवार, भाजपा उपाध्यक्ष भीम सिंह, जिला मंत्री सतीश सैनी, मीडिया प्रभारी पंकज नंदा आदेश सैनी, रोटरी आरसीसी अध्यक्ष पूजा नंदा, रोटेरियन राजेश चंद्रा, रोटेरियन वीरेंद्र कुमार शर्मा, रोटेरियन वीरेंद्र जैन ,रोटेरियन प्रेम सरीन, संजीव मेहंदी रत्ता, सत्यम कालरा, रोटेरियन वंदना मोहन, रोटेरियन संजीव सैनी, रोटेरियन हर्ष प्रकाश काला, रोटेरियन अलका मित्तल, रीना अग्रवाल, प्रतिभा चौहान, ममता राणा, मितुषी, सुदेश कुमार, सचिन तनेजा, सरदार सतबीर सिंह, श्यामवीर सैनी, डॉ मधु सिंह ,मनोज नायक आदि काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी गण रोटरी के पदाधिकारी गण एवं एम्स के चिकित्सक एवं सहयोगी उपस्थित रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!