सीएम का घेराव करने के लिये गाड़ियों के काफ़िले के साथ निकले पूर्व राज्यमंत्री मो.आयाज़,किसानो के मुद्दों पर सरकार को घेरा

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) उत्तराखंड सरकार की जनविरोधी नीतियों और किसानों की उपेक्षा को लेकर आज सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद अयाज़ के नेतृत्व में सैंकड़ों वाहनों से देहरादून के लिए रवाना हो गए। जहां वह मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जहां हरीश रावत और कांग्रेस पार्टी के जिंदाबाद के नारे लगाए तो वहीं भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद अयाज़ ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया की सरकार जनविरोधी कार्य कर रही है भाजपा सरकार किसान विरोधी है जो सभी मोर्चों पर विफल साबित हो चुकी है।उन्होंने कहा की आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में किसानों मजदूरों के साथ साथ पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।उन्होंने कहा की चीनी मीलों पर किसानों का करोड़ों का बकाया भुगतान बाकी है इतना ही नहीं इकबालपुर चीनी मिल पर डेढ़ करोड़ से अधिक बकाया है लेकिन मील प्रबंधन से लेकर प्रदेश सरकार तक इस मामले में लापरवाह और बेखबर बने हुए हैं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की अगर जल्द ही इकबालपुर चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों का बकाया भुगतान ना हुआ तो किसान बड़े पैमाने पर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी मील प्रबंधन की होगी। इस मौके पर मोहम्मद एजाज़ ने कहा की हरिद्वार में सबसे बड़ी आपदा आई जहां पर किसानों की तमाम फसलें तबाह और बर्बाद हो गई लेकिन सरकार ने मुआवजे के नाम पर किसानों का मजाक उड़ाया और किसानों का शोषण किया है जिसे किसान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा ।इसी को लेकर आज बड़ी संख्या में किसान मजदूर अपने हरदिल अजीज नेता हरीश रावत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को जगाने का काम करेंगे और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास का घेराव करेंगे।प्रधान सदाकत नगला कुबड़ा,जगमाल प्रधान पाडली गेंदा, मनवर प्रधान,आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।