रुड़कीं शहर की सड़के होंगी गढ्ढा मुक्त विधायक प्रदीप बत्रा ने अधिकारियों को दिए जल्द कार्य करने के निर्देश
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़की) भारी बरसात के कारण रुड़की शहर की सड़को को हुई हानि से आमजनों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 25 सितंबर 2023 को रुड़कीं विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा शहर की जनता को बरसात खत्म होने के तुरंत बाद शहर को गड्ढा मुक्त बनाने का वादा किया था। इसी क्रम में आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के सम्बंध में किये गए अपने वादे के अनुसार विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ क्षेत्रीय निरीक्षण कर अति शीघ्र पूरे शहर को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए एवं समय-समय पर स्वयं कार्यो की समीक्षा करने और निगरानी रखी है। इसी श्रंखला में आज विधायक बत्रा द्वारा अम्बरतालाब एवं चावमंडी की सड़को में चल रहे कार्यों का विभाग के जेई के एवं अन्य कर्मचारियों के साथ स्थल निरीक्षण भी किया और अति शीघ्र शहर की अन्य सड़कों के गड्ढो को चिन्हित कर सड़कों की मरम्मत के कार्य करने के लिए भी निर्देशित किया।