755 वे उर्स में पिरान कलियर पहुँचे 107 ज़ायरीनों का उर्स कार्यक्रम आयोजन समिति ने किया ज़ोरदार स्वागत
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़की) ।पिरान कलियर पाकिस्तान से आये साबिर पाक के उर्स में 107 ज़ायरीनों का उर्स कार्यक्रम आयोजन समिति की ओर से पिरान कलियर पहुँचने पर ज़ोरदार स्वागत किया गया ।
समिति के संयोजक व शायर अफ़ज़ल मंगलोरी व उपाध्यक्ष एडवोकेट नईम सिद्दीकी, सदस्य सलमान फरीदी, विकास शर्मा, अनीस भनेड़ा, आदि सदस्यों ने बुके माला व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत पाकिस्तानी ज़ायरीनों का स्वागत किया।
इस अवसर पर पाकिस्तानी जत्थे के लीडर अहसानुल्लाह चांद और डिप्टी लीडर जमशेद अली ने कहा कि दोनों देशों में ऐसी यात्राओं से आपसी सद्भवना को बल मिलता है।
समिति के संयोजक अफ़ज़ल मंगलोरी ने कहा कि आस्था के साथ साथ हमारा ये संदेश भी जाना चाहिए कि अमन के लिए आतंकवाद का खात्मा ज़रूरी है।
साबिर साहिब की दरगाह का यही असल मोहब्बत का पैग़ाम देने के लिये हर साल यहां ज़ियारत करने आते है ।
इस अवसर पर मुस्तफा त्यागी,राव सिकन्दर, नोशाद अली आदि मौजूद रहे।