भंगेड़ी महावतपुर गांव की निर्माणाधीन सड़क को लेकर दो पक्ष आमने सामने,निरीक्षण करने पहुँचे ज़िला पंचायत अध्यक्ष का शहज़ाद ने किया ज़ोरदार स्वागत

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) रुड़की के भंगेड़ी महावतपुर गांव की सड़क का मामला तूल पकड़ गया है एक तरफ जहां इस सड़क का निर्माण कृषि मंडी समिति करा रही है वहीं इस सड़क को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है।

भाजपा नेताओं का कहना है की 2020 में रुड़की मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन योगेंद्र सिंह पुंडीर ने एक प्रस्ताव शासन को भेजा था जिसका निर्माण अब किया जा रहा है वहीं क्षेत्रीय विधायक उमेश कुमार समर्थकों का मानना है की इस मार्ग को विधायक जी के प्रयासों से ही बनाया जा रहा है इसी को लेकर भाजपा नेताओं की दर्जनों गाड़ियों का काफिला भंगेडी महावतपुर गांव पहुंचा जहां पहुंचने पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शहजाद अली और भाजपा नेता अफजाल अली के सैंकड़ों समर्थकों ने फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों से जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी और भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति का जोरदार स्वागत किया।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा की केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार गांव गांव का विकास करा रही है जिसका लाभ देश और प्रदेश की जनता को मिल रहा है ।उन्होंने कहा की भंगेड़ी गांव में बड़े पैमाने पर विकास कार्य जारी हैं जो जिला पंचायत हरिद्वार और कृषि मंडी समिति द्वारा कराए जा रहे हैं करोड़ों के विकास कार्य किए जा चुके हैं जिनमे अधिकांश सी सी रोड़ शामिल हैं।उन्होंने कहा की गांव गांव को शहर के मुख्य मार्गो से जोड़ा जा रहा है ताकि गांव के लोग भी आसानी से शहर में आ जा सकें।वहीं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शहजाद अली ने बताया की उनके गांव में जो भी कार्य चल रहे हैं वह सभी जिला पंचायत के द्वारा कराए जा रहे हैं जबकि मुख्य मार्ग का 2020 में नवीन कृषि मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन ठाकुर योगेंद्र सिंह पुंडीर द्वारा प्रस्ताव शासन को भेजा गया था जिसकी स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है उन्होंने कहा की कुछ लोग झूठा श्रेय लेने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपना रहे हैं सब जानते हैं की सरकार भाजपा की है और विकास कैसे होते हैं।इस दौरान सड़क की पूरी जानकारी ना देने पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी और चेयरमैन बृजेश त्यागी ने संबंधित विभाग के जे ई को मौके पर ही जमकर फटकार लगाई और उनसे सड़क के निर्माण संबंधी पूरी फाईल तलब की।


गौरतलब है की गांव के कुछ लोग इस सड़क को बनवाने का श्रेय क्षेत्रीय विधायक उमेश कुमार को दे रहे थे जिसका स्थानीय भाजपा नेताओं ने विरोध किया तो स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के बड़े नेताओं को ही मौके पर बुला लिया।इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, रुड़की कृषि मंडी समिति के अध्यक्ष बृजेश त्यागी, भाजपा के जिला महामंत्री अरविंद गौतम, लक्सर मंडी समिति के चेयरमैन चौधरी भीम सिंह सहकारी समिति ढंडेरा के चेयरमैन एव मंडल अध्यक्ष रवि राणा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शहजाद अली,भाजपा अल्पसंखयक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अफजाल अली,ग्राम प्रधान नरेंद्र कुमार,क्षेत्र पंचायत सदस्य अशरफ अली,सीताराम धारिया,भूपेंद्र पुंडीर,इकराम, पलटूराम,प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!