भारतीय किसान यूनियन(रोड) ने प्रशासनिक भवन में बैठक कर ऊर्जा निगम के अधिकारियों को 7 दिन का दिया अल्टीमेटम

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं)भारतीय किसान यूनियन रोड एक बार फिर ऊर्जा निगम के खिलाफ उग्र होता नजर आ रहा है । रुड़की के प्रशासनिक भवन में आयोजित मासिक बैठक में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड, युवा प्रदेश अध्यक्ष सचिन टोडा और जिला अध्यक्ष नाजिम अली ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को चेतावनी दी की अगर जल्द ही किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से ना लिया तो किसान ऊर्जा निगम के खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
इस दौरान भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड ने कहा की भारतीय किसान यूनियन रोड़ अपनी मांगों को लेकर हमेशा संघर्ष करता रहा है अगर कोई विभाग किसानों का शोषण करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस दौरान भाकियू रोड युवा के प्रदेश अध्यक्ष सचिन टोडा ने बड़ी बेबाकी से कहा की भाकियू रोड़ बड़े पैमाने पर आंदोलन कर चुका है किसान अपनी समस्याओं को लेकर हमेशा संघर्ष करता रहा है ऊर्जा निगम के अधिकारी लगातार किसानों का शोषण कर रहे हैं जिसे किसान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।उन्होंने कहा आज सबसे अधिक किसान परेशान है।
किसान ऊर्जा निगम की कार्यशैली से बेहद परेशान हैं जिसके खिलाफ किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान भाकियू रोड़ के जिला अध्यक्ष नाजिम अली ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की किसानों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा उन्होंने कहा की ऊर्जा निगम के अधिकारियों की लापरवाही किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस मौके पर प्रदीप त्यागी,संजय पाल, वीरपाल राणा, इंद्र सिंह रोड़,विकास शर्मा,सुनील सैनी, सुभाष शर्मा,मनोज पाल, बिजेंद्र शर्मा,प्रभात सैनी आदि प्रमुख रूप से रहे मौजूद रहे ।