आम इंसान विकास पार्टी ने बुढाहेड़ी कासमपुर में किया कार्यकर्ता सम्मेलन,अन्य दलो के लोग पार्टी में हुए शामिल

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं/हरिद्वार) उत्तराखंड में आम इंसान विकास पार्टी का कुनबा बढ़ने लगा है पार्टी ने हरिद्वार के बुढाहेडी कासमपुर गांव से लोकसभा चुनाव का आगाज़ कर दिया है।
इस दौरान ग्रामीणों ने आम इंसान विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकिल अहमद समेत सभी पदाधिकारियों का फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों से ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।इस मौके पर आकिल अहमद ने कहा की उन्होंने हरीश रावत सरकार में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाए जाने की मांग की थी लेकिन यूनिवर्सिटी तो बहुत दूर कांग्रेस ने उन्हे ही बाहर का रास्ता दिखा दिया मुस्लिम यूनिवर्सिटी की मांग करने का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। उन्होंने कहा की जो कांग्रेस पार्टी मुसलमानों के वोट तो हासिल करना चाहती है लेकिन उनके लिए कुछ करना नहीं चाहती ।उन्होंने कहा की भाजपा हो या कांग्रेस दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं जिनसे सावधान रहना है। भाजपा मुसलमानों पर सामने से वार करती है जबकि कांग्रेस पीछे से हमला करती है दोनों की सोच और मानसिकता एक जैसी है जिनसे काफी सतर्क रहना है।आकिल अहमद ने कहा की भाजपा सरकार मुसलमानों को तरह तरह से डराने का काम कर रही है कभी मुसलमानों को मदरसों को बंद कराने के नाम डराया धमकाया जा रहा है तो कभी लव जेहाद लैंड जेहाद के नाम पर परेशान किया जा रहा है लेकिन कांग्रेस पूरी तरह से शांत है क्योंकि उसे अपने हिंदू वोटर्स की चिंता है।
उन्होंने कहा की अब समय आ गया है किसी को डरने घबराने की जरूरत नहीं है अब आम इंसान विकास पार्टी दबे कुचलों बेसहारा दलित और मुस्लिमों की आवाज को बुलंद करने का काम करेगी।उन्होंने कहा की आम इंसान विकास पार्टी किसी भी वर्ग का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगी और नाही किसी का उत्पीड़न होने देगी। आकिल अहमद ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की उन्होंने जो शमा जलाई है उसे बुझने नहीं दिया जाएगा।उन्होंने एक शेर भी पढ़ा उन्होंने कहा मैं अकेला ही चला था जानिबे मंजिल मगर ,लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया। उन्होंने कहा की अब कारवां बनाने का काम शुरू हो चुका है सभी लोग आम इंसान विकास पार्टी को मजबूत करने का काम करें और आज से ही पार्टी को मजबूत करने में जुट जाएं। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन पार्टी प्रवक्ता यामीन अंसारी तथा अध्यक्षता अब्दुल अजीज प्रधान ने की।इस मौके पर हरिद्वार जिला अध्यक्ष टिंकू राजा,राष्ट्रीय सलाहकार और शायर अनवर फरीदी,राष्ट्रीय महासचिव डॉ फरमान सिद्दीकी, डॉ नसीरुद्दीन गौरी,महाराज त्रिलोक,अमन खान आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।