गणपति कुंदन स्वीट्स एन्ड स्नैक की और से सभी प्रदेशवासियों व क्षेत्रवासियों को 74वे गणतंत्र दिवस कि हार्दिक शुभकामनाएं
(दिलशाद खान)
(विज्ञापन) रुड़कीं के सिविल लाईन स्थित चंद्रशेखर चौक पर 74 वा गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण कर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रान्तीय व्यापार मण्डल अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने सभी प्रदेशवासियों व क्षेत्रवासियों को 74 वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये दी और कहा आज का दिन भारत गणतंत्र रूप में घोषित किया गया था। हमारे देश को स्वतंत्र करने के लिए बहुत से महापुरुषों ने संघर्ष करते करते अपनी कुर्बानी दे दी और ये दिन इतिहास के लिए काफी महत्वपूर्ण माना गया है।उन्होंने सभी से आह्वाहन करते हुए कहा सबसे पहले गणतंत्र दिवस के पवन मौके पर हम उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करें और उन्हें श्रद्धांजलि दें जिन्होंने हमारी स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी और एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक भारत के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम से देश के प्रति प्रेम, समर्पण और सद्भाव का भाव पैदा होता है।