रुड़कीं हरिद्वार रोड पर लेंसकार्ट शोरूम का प्रदेश अध्यक्ष ने फीता काटकर किया उद्धघाटन
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़की) रुड़की हरिद्वार रोड पर मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज के सामने लेंसकार्ट के शोरूम का उद्धघाटन हुआ ।इस मौके पर पहुँचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व प्रदीप बत्रा का मुकेश अग्रवाल ने बुके देकर ज़ोरदार स्वागत किया।
प्रदेश अध्यक्ष महेश भट्ट ने फीता काटकर लेंसकार्ट शोरूम का उद्धघाटन किया। उद्धघाटन से पहले पंडित जी द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करायी गयी ।इस अवसर पर विभोर अग्रवाल ने गले मे पटका डालकर प्रदेश अध्यक्ष महेश भट्ट से आशीर्वाद लिया।वही अग्रवाल फेमिली ने प्रदेश अध्यक्ष महेश भट्ट के साथ फोटो खिंचवाई और उनका ह्रदय से आभार व्यक्त किया। इस शोरूम में अच्छी क्वालिटी के लेंसो के चश्मों के साथ आंखों की जांच आधुनिक मशीनों से निशुल्क की जाएगी।
रुड़की हरिद्वार रोड पर खुले शोरूम के संचालक मुकेश अग्रवाल ने बताया लेंसकार्ट एक मशहूर कंपनी है जिसके शोरूम क़ई बड़े शहरों में खुले हुए है लेंसकार्ट की ओर से रुड़की में पहला शोरूम खोला गया है जिसमें सोलह सौ रुपए से लेकर साढ़े आठ हजार रुपए तक के चश्मे ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही लेंसकार्ट का सदस्य बनने पर चश्मों की खरीद पर विशेष ऑफर उपलब्ध हैं।मुकेश अग्रवाल ने बताया कि शोरूम में आधुनिक मशीनों द्वारा आंखों की जांच भी की जाएगी।वही प्रदेश अध्यक्ष महेश भट्ट ने शोरूम खुलने पर मुकेश अग्रवाल व उनके बेटे विभोर अग्रवाल को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि हमारी आंखें महत्वपूर्ण अंग है और इसकी अच्छी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है ।शोरूम उद्धघाटन अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,मेयर गौरव गोयल,वरिष्ठ भाजपा नेता कुँवर नागेश्वर,भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, जिला पंचायत सदस्य चौधरी राजेंद्र सिंह, विभोर अग्रवाल, आदेश सैनी, संजय मित्तल, डा. अरुण, मनमोहन शर्मा, सौरभ सिंघल, संजीव गोयल, संजय त्यागी, आदि लोग मौजूद रहे।