रुड़की में होली से पूर्व महिलाओं ने खेली फूलों की होली,होली उमंग और उल्लास का प्रतीक है जो जीवन को नई प्रेरणा देता है- पूजा नंदा
KNEWS18 (दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़की) आज रुड़की रामनगर में महिलाओं द्वारा फूलों की होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची रेलवे बोर्ड सदस्य और समाजसेवीका पूजा नंदा ने कहा कि होली उमंग और उल्लास का प्रतीक है जो जीवन को नई प्रेरणा देता है।
फागुन के उल्लास भर मौसम में मनाए जाने वाली होली पूरे देश को जोड़ती है, उन्होंने कार्यक्रम की आयोजक नेहा चौधरी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि आज का यह दिन और भी कुछ खास हो जाता है , रंगों के पर्व के उल्लास में सभी एक हो जाते हैं । इस अवसर पर सभी उपस्थित महिलाओं ने नेहा चौधरी को जन्मदिन की बधाई दी । नेहा चौधरी ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी को होली के अवसर पर समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का संकल्प लेना चाहिए, कार्यक्रम में पहुंची महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष तृप्ति कंसल बताया कि आज सभी महिलाओं ने सबसे पहले सुंदरकांड का पाठ किया और सभी को प्रसाद वितरण किया गया उसके बाद सभी ने मिलकर फूलों की होली खेली और खूब नृत्य किया, कार्यक्रम में पहुंची पार्षद मंजू भारती ने फूलों की होली खेलते हुए सभी को बधाई दी और सभी को मिलजुल कर होली का पर्व मनाने के लिए कहा ,कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में मीरा देवी, नम्रता शर्मा, दीपिका जैन ,साधना, ममता ,मंजू भारती, पूनम शर्मा, रेनू पाराशर ,नीतू शर्मा, रिची अरोरा, दीप गोयल, मीनाक्षी गर्ग ,राखी ,बीना आदि मौजूद रही।