मनचले युवक को महंगा पड़ा प्रेशर हॉर्न का शौक,6 प्रेशर हॉर्न लगी स्प्लेंडर बाइक को पुलिस ने किया सीज
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ झबरेड़ा) झबरेड़ा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्प्लेंडर बाईक को सीज़ कर दिया है जिसमे कानफोड़ू 6 प्रेशर हॉर्न लगे थे।आये दिन यह युवक बाजारों में हॉर्न बजाकर हुड़दंग मचाता था जिसकी शिकायत कज़बे के लोगो ने पुलिस से की थी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाईक सवार युवक को रोक लिया पुलिस ने कार्यवाही करते हुए स्प्लेंडर बाईक को सीज कर दिया और हॉर्न उतरवा दिये । पुलिस ने युवक को दोबारा ऐसे हॉर्न ना लगाने की हिदायत दी है । पुलिस को आये दिन कस्बावासियों की शिकायत मिल रही थी कि कुछ युवक प्रेशर वाले हॉर्न लगाकर बाजारों में हुड़दंग मचाते है जिससे कज़बे के लोग भी परेशान है ।झबरेड़ा थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कस्बा झबरेड़ा निवासी युवक अयान पुत्र यामीन की स्प्लेंडर बाइक को सीज कर दिया है जिसमे कानफोड़ू 6 हॉर्न लगे थे। चैकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े युवक को ग्यारह नम्बर की गाड़ी से पैदल ही घर निकलना पड़ा पुलिस ने मॉडिफाइड प्रेशर हॉर्न लगाने पर युवक की बाइक को मौके पर ही सीज कर दिया । 6 प्रेशर हॉर्न लगाकर सरेआम घूमना युवक को मंहगा पड़ गया। युवक की बाईक सीज होने पर कस्बा झबरेड़ा के लोगो ने भी राहत की सांस ली है जो युवक के कानफोडु हॉर्न की आवाज सुनकर परेशान थे।