September 11, 2024

बहादराबाद – गजब हुण्डई शोरूम मे गड़बड़ झाला भोले भाले लोंगो को बनाते है निशाना

बहादराबाद थाना क्षेत्र मे एक ऐसा मामले सामने आया जो गाड़ियों के शौकीनो को सर्विस कराने के लिये एक बार सोचने को मजबूर जरूर कर देगी जहाँ गाड़ी मालिक को पता ही नही चलेगा कब उसके साथ शोरूम स्वामियों ने धोखाधड़ी कर ली मामला गंभीर है और सोचनीय भी
दरअसल पूरा प्रकरण रानीपुर झाल स्थित हुण्डई शोरूम का है जहाँ पर भोले भाले एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी यूके 07डीजे 8695 ठीक स्थिति मे 16 जनवरी 2022 मे हुण्डई शोरूम मे सर्विस कराने के लिये कर्मचारियों को सोपी थी
मगर शोरूम कर्मचारी द्वारा नशे की हालत मे गाडी को टेक्टर ट्राली मे ठोक दी जिसके चलते गाडी का कचूमबर बन गया ज़ब पीड़ित 18जनवरी 2022 को गाडी लेने शोरूम मे जाकर गाडी मांगी तो पहले तो शोरूम के जीएम पुनिया व शोरूम कर्मचारी द्वारा पीड़ित को इधर उधर की बताकर पीड़ित को गुमराह करते रहे मगर ज़ब पीड़ित ने शक्ति के साथ पूछा तो उलटा पीड़ित को डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी देने लगे
दरअसल पूरा प्रकरण गाडी से संबन्धित है जो पीड़ित द्वारा सर्विस के लिये हुण्डई शोरूम मे दी थी मगर शोरूम स्वामी ने गाड़ी के ओरिजनल पार्ट खुर्द बुर्द कर नकली पार्ट डाल दिये और गाडी को थाना बहादराबाद क्षेत्र स्थित गाडी को नशे की हालत मे ठोक दिया जिसके चलते गाडी पूरी तरह से टूट गई वही पीड़ित द्वारा शोरूम स्वामी को फोन किया गया मगर शोरूम स्वामी ना ही फोन उठा रहा है और नाही गाड़ी वापस कर रहा है उलटा पीड़ित को रॉब ग़ालिब कर धमकी दी जा रही है वही एक्सीडेंट केस होने के चलते पुलिस गाडी को पुलिस थाने लेकर आ गई वही पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने शोरूम स्वामी व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्यवाही की तैयारी मे जुट गई है
अब सवाल इस बात का है की आखिर अगर सभी कस्टमरो के साथ हुण्डई शोरूम वाले इस तरह ही नाजायज करते रहे तो एक दिन वह आयेगा ज़ब खराब सर्विसस व कस्टमरो के साथ अबद्र व्यवहार के चलते लोग हुण्डई की गाड़ियों को लेना बंद कर देंगे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!