September 11, 2024

नई दिल्ली से रुड़की पहुँची टीम ने रुड़की नगर निगम पहुंचकर जीआईएस बेस्ट महायोजना 2041 पर की विस्तृत से चर्चा

(दिलशाद खान)

(न्यूज़ रुड़की)।नगर में लंबे समय हो रही जलभराव की समस्या,जाम की स्थिति से निपटने एवं कूड़ा निस्तारण,अतिक्रमण आदि अनेक समस्याओं को ध्यानाकर्षित कर वर्ष 2041 तक जीआईसी बेस्ड महायोजना को अमल में लाए जाने हेतू एआईआईएलएसजी की टीम निगम कार्यालय पहुंची,जहां उन्होंने मेयर गौरव गोयल एवं निगम अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।

नई दिल्ली से आये टीम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मेयर गौरव गोयल ने रुड़की नगर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि रुड़की नगर में लंबे समय से जलभराव की समस्या एवं जल निकासी नहीं होने से आम नागरिकों को होने वाली परेशानी को दूर करने के साथ ही नगर में लगातार बढ़ रही जाम की स्थिति भी एक गंभीर समस्या का रूप धारण करती जा रही है।नगर में सड़कों का चौड़ीकरण कर अतिक्रमण से मुक्ति के साथ ही कूड़ा निस्तारण,पार्कों का सौंदर्यकरण एवं नए पार्कों का निर्माण करने के साथ ही स्कूल,कॉलेजों,अस्पताल इत्यादि स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर ही रूडकी नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सकता है,जिसके लिए जीआईएस बेस्ड मास्टर प्लान 2041 के अंतर्गत इस कार्य को पूरा किया जा सकता है।ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट,नई दिल्ली(एआईआईएलएजी) टीम के वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर एसके पांडे ने विचार विमर्श करने के बाद इस महायोजना की रिपोर्ट तैयार कर आगामी 31 मार्च तक आवास विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) को सौंप दी जाएगी।उन्होंने यह भी बताया कि एचआरडीए को यह रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ-साथ नगर के प्रमुख लोगों की भी इसमें राय ली जाएगी,ताकि इस महायोजना को पूरा करने के लिए उनके सहयोग के साथ ही इसे अंतिम रूप दिया जा सके।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार,एई प्रेम कुमार शर्मा,टीम के वरिष्ठ सदस्य रणजीत आनंद,नवीन कुमार,स्वाति किरण सिस्टला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!