September 11, 2024

मेयर गौरव गोयल ने सुभाष नगर में लगभग दो सौ मीटर इंटरलॉकिंग से बनी सड़क का फीता काटकर किया लोकार्पण

(दिलशाद खान)

(न्यूज़ रुड़की)।मेयर गौरव गोयल ने सुभाष नगर स्थित लगभग बीस-बीस लाख की लागत से बन रही इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया,वहीं उन्होंने नई बनी इंटरलॉकिंग सड़क नाली निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठेकेदार से निर्माण कार्यों को पूरी पारदर्शिता और बेहतर ढंग से पूरा कराने के निर्देश देते हुए निर्माण कार्य में प्रयोग हो रही सामग्री की जांच पड़ताल भी की।उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में हो रहे सड़क एवं नाली निर्माण कार्य पूरी पारदर्शिता से किए जा रहे हैं,जिससे कि लंबे समय तक यह सड़कें एवं नालिया सुरक्षित रह सके।

उन्होंने कहा कि नगर निगम अंतर्गत किसी भी वार्ड में कोई क्षतिग्रस्त अथवा कच्ची सड़क नहीं रहेगी और इससे लोगों को जलभराव की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी।प्रत्येक वार्ड में बेहतर सड़कें एवं नालिया बनाई जा रही है,जिससे कि नगर निगम रुड़की स्वच्छ एवं सुंदर बने।इस बार रुड़की नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए वे तत्पर हैं,जिसमें सभी नगर वासियों का सहयोग भी अपेक्षित है।इस अवसर पर विजय सिंह रावत,पूर्व पार्षद गुड्डू चौधरी,वासुदेव पंत पूर्व प्रधानाचार्य आदि बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!