रुड़कीं के इमली रोड पर किन्नर ने किया होलिका दहन मिठाई खिलाकर दी होली की बधाई

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) रुड़कीं के इमली रोड पर होलीका दहन बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ किया गया होली दहन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओ व बच्चों की भीड़ होलिका दहन देखने पहुँची थी ।वही पुलिस ने भी इस अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम किये।
खास बात यह रही होली दहन एक किन्नर के द्वारा कराया गया होली दहन के बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर होली की बधाई दी गयी। वही लवी चौहान ने शबे बारात पर सभी को बधाई देते हुए कहा आज का दिन बहुत ही अच्छा है हिन्दू मुस्लिम सब साथ मिलकर त्यौहार आपसी सौहार्द के साथ मना रहे है ।वही बिट्टू किन्नर ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा आज उन्हें होलिका दहन के लिये बुलाया गया गया था जिससे उन्हें बेहद खुशी मिली है सभी ने एक साथ मिलकर होलिका दहन किया बिट्टू ने सभी से दोनों त्यौहार के मौके पर आपसी भाईचारा कायम रखने व होली का त्यौहार आपस मे मिलकर बनाने की अपील की ।
बिट्टू ने कहा होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व के रूप में मनाया जाता है पूरे भारत में होली का पर्व हर साल धूमधाम से मनाया जाता है लोग एक दूसरे पर रंग और गुलाल लगाते हैं होली 2 दिनों तक मनाई जाती है पहले दिन होलिका दहन होता है जिसे छोटी होली भी कहा जाता है और दूसरे दिन रंगों का त्योहार होता है होलिका दहन की तैयारी त्योहार से 40 दिन पहले शुरू हो जाती है लोग सुखी टहनियां पत्ते जुटाने लगते हैं फिर फाल्गुन पूर्णिमा की संध्या को अग्नि चलाई जाती है और मंत्रों का उच्चारण किया जाता है।
होलिका दहन हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण पर्व है जिसमें होली के 1 दिन पहले यानी पूर्व संध्या को होलिका का सांकेतिक रूप से दहन किया जाता है होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व के रूप में मनाया जाता ह।इस मौके पर बिट्टू, अरुण, रवि चौहान राकेश योगेश ललित बेबी खन्ना मुनेश अजय नीटू मोनू आकाश रोहित मोहित आदि मौजूद रहे