पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद जावेद ने भारत नगर मोहोल्ले में चलाया नाली सफाई अभियान,चैंबर लगाने का कार्य कराया सम्पन्न
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़की) समाजसेवी एवं पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद जावेद (फैंसी) ने बंधा रोड,भारत नगर स्थित नालियों की सफाई एवं मरम्मत के कार्यों के साथ ही लोहे के चेंबर अपनी देखरेख में संपन्न कराये।
पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद जावेद ने कहा कि उनका वार्ड लंबे समय से जल निकासी ना होने,जलभराव तथा नालियों के क्षतिग्रस्त होने के चलते वार्ड वासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है,जिसे देखते हुए उनके द्वारा अपने वार्ड में इस समस्या से निपटने के लिए लगातार विकास के कार्य कराए जा रहे हैं।पक्की सड़कें बनाने एवं पथ प्रकाश तथा स्वच्छता अभियान भी लगातार जलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद से लगातार अपने वार्ड के लिए उनके प्रयास जारी है और आज इस वार्ड में लंबे समय से विभिन्न समस्याओं को पूरा करने के लिए काफी हद तक कार्य किया जा चुका है।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही रमजान शुरू होने वाला है और गर्मी के मौसम के चलते इस वार्ड में मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ने लगा है,जिसके लिए उनके द्वारा नगर निगम के अधिकारियों एवं मेयर गौरव गोयल से शीघ्र वार्ड में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव तथा फॉकिंग का कार्य रमजान के माह में आरंभ किए जाने का आग्रह किया गया है।इस मौके पर मोहम्मद इसरार,मोहम्मद यूनुस आदि भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।