खानपुर विधायक उमेश कुमार ने किया चार सड़को का उद्धघाटन,कालोनीवासियों ने किया ज़ोरदार स्वागत

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ खानपुर) वरिष्ठ पत्रकार एवं विधायक खानपुर उमेश कुमार के द्वारा आज एक बार फिर खानपुर विधानसभा को सड़कों की नई सौगात दी गई है उमेश कुमार के द्वारा गुरुवार को पांच सड़कों का उद्धघाटन किया गया और इसी कड़ी में शुक्रवार को भी उमेश कुमार के द्वारा 4 सड़कों की सौगात कर्नल एनक्लेव, ग्राम खटका, गंगा एनक्लेव ग्राम टोड़ा अहतमाल में सड़क व नाले की सौगात दी गई है इन क्षेत्रों में उद्धघाटन से पूर्व वरिष्ठ पत्रकार विधायक खानपुर उमेश कुमार का कॉलोनी वासियों व ग्राम वासियों ने फूल माला पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया ।
वरिष्ठ पत्रकार एवं विधायक ख़ानपुर उमेश कुमार के द्वारा शुक्रवार को अपनी विधायक निधि द्वारा बनाई गई चार नवनिर्मित सड़कों व एक नाले का उद्घाटन किया गया है । जिसमें वरिष्ठ पत्रकार विधायक खानपुर के द्वारा सबसे पहले कर्नल एनक्लेव गंगा एनक्लेव कॉलोनी में नवनिर्मित सड़क की सौगात कॉलोनी वासियों को दी गई है इसके बाद ग्राम खटका, ग्राम टोड़ा अहतमाल में सड़क व नाले की सौगात दी गयी । उमेश कुमार का कहना है कि लगातार खानपुर विधानसभा में सड़के बनायी जा रही है ।
जो पिछले 20 सालों में पूर्व विधायक नहीं करवा पाए जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे थे जगह-जगह पानी की बड़ी समस्या थी जिससे निजात दिलाने के लिए हमारे द्वारा अपने अपनी विधायक निधि व अन्य विभागों से लगातार सड़कों का निर्माण बड़े स्तर पर करवाया जा रहा है । भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा । इस अवसर पर कपिल त्यागी, नरेश शर्मा गौतम शर्मा, कैप्टन जी सी भट्ट ,हिम्मत सिंह राणा अध्यक्ष गंगा एनक्लेव, सिमरनजीत सिंह ,चौधरी रवि एडवोकेट , शेरू राणा, नदीम कल्लू जलालपुर, शाद अली ,वाजिद प्रधान , समी एडवोकेट , जुबेर अली सतीश प्रधान आदि मौजूद रहे।