उत्तराखंड सरकार ग्रामीण अंचलों और छोटे नगरो से निकलने वाले खिलाड़ियों के कल्याण और प्रोत्साहन के लिए अनेक योजनाएं लागू कर रही है- रेखा आर्य
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रूडकी) । उत्तराखंड की खेल महिला व बाल कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने कहा है कि हमारे युवा समाज और देश की रीढ़ है।उन्होंने कहा कि केंद्रीय तथा उत्तराखंड सरकार ग्रामीण अंचलों और छोटे नगरो से निकलने वाले खिलाड़ियों के कल्याण और प्रोत्साहन के लिए अनेक योजनाएं लागू कर रही है ।
मंत्री रेखा आर्य ने रूडकी में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में देश भर से आये खिलाड़ियों और विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान करते हुए उनके उज्ववल भविष्य की कामना की ।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि प्रदेश में पहली बार अखिल भारतीय टूर्नामेंट आयोजित हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम विंनर, उत्तराखंड की टीम रँनर, महाराष्ट्र की टीम तृतीय, उत्तर प्रदेश ब्लू टीम चौथे स्थान पर रही। कर्णवाल ने बताया कि महिला वर्ग महाराष्ट्र टीम विनर,राजस्थान की टीम रनर, उत्तराखंड की टीम तृतीय स्थान पर रही जबकि उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ी प्रतीक त्रिपाठी को मैन ऑफ द सीरीज़ घोषित किया गया ।
विशिष्ट अतिथि भाजपा ज़िला अध्यक्ष शोभा राम प्रजापति ने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य है और इनके कल्याण और उत्साहवर्धन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो नीतियां बनाईं है उनसे नई प्रतिभागियों को अनेक अवसर मिलेंगे।
इस अवसर पर जवाइन्ट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, एस एन ए एस पी गुप्ता,
असोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव इमरान अहमद लारी गोरखपुर, पी ज्ञानोवेल तमिलनाडु, अतहर आलम लारी लखनउ, निखलेश गॉड एम पी,सलीम खान राजस्थान,शायर अफ़ज़ल मंगलोरी,प्रदेश सचिव अमजद उस्मानी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप,पार्षद धीरज पाल, चंद्र प्रकाश बाटा, बाबू क़य्यूम,डॉ नवनीत शर्मा,अनूप राणा, वीरेंद्र गुप्ता, पूनम प्रधान, मंजू भारती, संजय कश्यप,हेमा बिष्ट, संजीव टोनी ,मनोज कुमार,नितिन त्यागी,हरीश शर्मा,सचिन कश्यप, विवेक चौधरी,रमेश जोशी,ज़िला मंत्री आदेश सैनी, सावित्री मंगला, डा रामपाल, सुशील त्यागी,बी एल अग्रवाल, अफ़ज़ल मंगलोरी ,नफीस उलहसन, इमरान सादिक़, कामरान आसिफ,हिमांशु, प्रियांशु,उमेश,वसीम, इमरान देशभक्त, आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन महासचिव असोसिएशन अमजद उस्मानी ने किया।