लखनऊ – राष्ट्रीय कार्यकारिणी सम्मेलन में पहुँचे प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल ने उत्तराखंड से प्रतिनिधि के रूप में लिया भाग
(दिलशाद खान)
(न्यूज़) समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सम्मेलन कोलकाता में आयोजित किया गया जिसमें उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी शंभू प्रसाद पोखरियाल ने उत्तराखंड से प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया। शंभू प्रसाद पोखरियाल ने अखिलेश यादव से दूसरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी उत्तराखंड में आयोजित करने के लिए आग्रह किया । उन्होंने कहा कि अगर उत्तराखंड के अंदर राष्ट्रीय कार्यसमिति की मीटिंग होगी तो समस्त समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेता उत्तराखंड में आएंगे और उत्तराखंड की संस्कृति एवं समाजवादी पार्टी के मजबूती के लिए सुझाव देंगे जिससे निश्चित तौर पर समाजवादी पार्टी मजबूत होगी और उत्तराखंड में रहने वाले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ेगा।