बीएसएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की में एंटी रैगिंग कार्यक्रम में छात्र छात्राओ को दिलाई शपथ

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं)बीएसएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग,रुड़की में एंटी रैगिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सभी छात्रों को रैगिंग न करने की सलाह दी गई इसका मुख्य शीर्षक “रैगिंग पर रोक ” था ।इस अवसर पर बीएसएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, रुड़की के अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा ने सभी अध्यापकों और निदेशक डॉ राजा राम प्रसाद को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी ऐसे प्रोग्राम होते रहने चाहिए ।
बीएसएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की के निदेशक ने बताया की महाविद्यालय में किसी भी प्रकार की रैगिंग गतिविधि नही होती है इसके लिए प्रबंध समिति ने एक एंटी रैगिंग समिति भी बना रखी है ताकि किसी भी छात्र या छात्रा को रैगिंग से न गुजरना पड़े। इस अवसर पर कॉलेज के कोषाध्यक्ष राम कुमार शर्मा ,संजीव शर्मा,विजय कुमार,विवेक सैनी,फरमान राव ,तनवीर अहमद,सुमित कुमार,राव मोहम्मद शरीफ,विशाल कौशिक,विमल कांत , रविंदर पाल,अंकुश कुमार आदि उपस्थित रहे।