September 11, 2024

15 अक्टूबर को पार्षद संजीव राय उर्फ टोनी के द्वारा सोत मोहोल्ले में लगाया जा रहा कैम्प,बेहद कम कीमत पर मिलेंगे कंपनी के LED बल्ब

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़की) रुड़कीं के सोत मोहल्ले में 15 अक्टूबर को पार्षद संजीव राय (टोनी) के द्वारा एक कैम्प लगाया जा रहा है कैम्प में बेहद कम कीमत पर LED बल्ब दिये जा रहे है जिसका लाभ आस पास के लोगो को मिलेगा । कैम्प सुबह 10:00 बजे से शाम 5 बजे तक रहैगा  वही जो भी कांच का बल्ब साथ लायेगा उसे 15 रुपये में LED बल्ब मिलेगा जिसके पास काँच का बल्ब नही होगा उसे 25 रुपये में एक LED बल्ब मिलेगा  ।कैम्प में पिछले 4 महीने का बिजली का बिल साथ लेकर आये और कम कीमत पर LED बल्ब अपने साथ लेकर जाये कैम्प में जो LED बल्ब दिये जा रहे है उसकी 3 साल की गारंटी होगी। पार्षद संजीव राय उर्फ टोनी पिछले लंबे समय से लोगो की सेवा के कार्यो में लगे रहते है उनका कहना है वो पहले भी इसी तरह के कैम्प लगाते रहे है और जनता की सेवा में लगे रहते है   । पार्षद संजीव राय उर्फ टोनी ने बताया  की दिनांक 15/10/2023 को आपके वार्ड 33 सोत मोहल्ला (नॉर्मल स्कूल के सामने पार्षद की दुकान  पर  LED बल्ब का कैम्प लगाया जा रहा है ! जिसके लिए आप अपना ( जुलाई, अगस्त, सितम्बर और अक्टूबर 2023 ) महीने का बिजली का बिल  साथ लाये जिसके पास कांच के बल्ब हो वो साथ लेकर आये उनको 1 LED बल्ब 15 रूपये मै दिया जायेगा अगर कांच का बल्ब नहीं है उसको 1 LED बल्ब 25 रूपये मे दिया जायेगा! 1 बिल पर 5 LED (SYSKA COMAPNY ) , बल्ब मिलेंगे ! LED बल्ब 3 साल की गरंटी के साथ मिल रहै है! आप सभी आकर योजना का लाभ उठाये ! कैम्प सुबह 10:00 बजे से शाम 5 बजे तक रहैगा! अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचकर योजना का लाभ उठाये !
महत्वपूर्ण सूचना :
जो कोनक्शन 2019 से पहले है
उनको ही ये लाभ मिलेगा 
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!